ढाका। बड़ी खबर आई है, बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज शम्सुद्दीन चौधरी माणिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे देश छोड़कर भारत आने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें भारत के साथ लगती पूर्वोत्तर सीमा सिलहट से गिरफ्तार किया गया है। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी दी।
बीजीबी मुख्यालय ने एसएमएस के माध्यम से मीडिया को बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व अपीलीय डिवीजन जज शमसुद्दीन चौधरी माणिक को हिरासत में लिया है। वह सिलहट के कनाईघाट सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
बता दें कि, सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत भाग गईं थीं। तभी से बांग्लादेश के हालात बदतर बने हुए हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली।
5 अगस्त से, अपदस्थ शासन के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से कई पर हत्या का आरोप भी है। बांग्लादेश की सेना ने पहले कहा था कि हसीना की अवामी लीग के कई सौ नेताओं और अन्य को छावनियों में शरण दी गई है, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।
पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक और पूर्व प्रधानमंत्री के निजी क्षेत्र के मामलों के सलाहकार सलमान एफ रहमान को ढाका के मुख्य नदी बंदरगाह सदरघाट टर्मिनल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, वे कथित तौर पर एक नाव पर सवार होकर ढाका छोड़ने की कोशिश कर रहे थे।