स्‍वतंत्रता दिवस पर बीआईटी मेसरा लालपुर में नाटक का मंचन

झारखंड
Spread the love

रांची। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीआईटी मेसरा लालपुर में केंद्र के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।  उस काल को याद कर सोचते है कि कितना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया होगा। उसके सपनों के अनुरूप हम विकसित राष्ट्र बनने के बहुत करीब हैं। हमें शिक्षा और अन्य जरूरी क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए और तेजी लानी होगी।

झंडोत्तोलन के बाद एनएसएस के स्‍वयंसेवकों ने संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। आयोजन के संयोजक डॉ संदीप नाथ शाहदेव डॉ प्रदीप मुंडा, सहायक कुल सचिव मनोज कुमार गिरि, डॉ सोमनाथ मुखर्जी, डॉ श्रीमती अमृता प्रियम, शांतनु सिन्हा, डॉ संजय कुमार, डॉ आशुतोष मिश्रा, खालिद, डॉ पार्थो सारथी, जलेश्‍वर भगत, एलिस टोप्पो, मिनी दुबे, अनामिका कुमारी, मनोज कुमार, अजय कुमार, डॉ अमर कुमार सहित सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राणा मिश्रा ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj