फिरायालाल पब्लिक स्‍कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता, ये विजेता

झारखंड
Spread the love

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति ने सिल्वर जुबली पर लिटरेरी कम्पीटीशन को हर वर्ष कराने का निर्णय लिया था। इसके तहत इस वर्ष लिटरेरी कम्पीटीशन को वाद-विवाद प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी में और कक्षा नौ से बारहवीं तक के लिए अंग्रेजी में।

इस प्रतियोगिता में झारखंड प्रक्षेत्र के लगभग 30 स्कूलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें से 16 स्कूलों के 4-4 विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भागीदारी का अवसर प्राप्त हुआ। भाग लेने वाले स्कूलों में जवाहर विद्या मंदिर, केराली स्कूल, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, गुरुनानक हायर सेकंडरी स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, मनन विद्या, टोरियन वर्ल्ड स्कूल, लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल, सेंट माइकल स्कूल, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल (बुंडू), डीएवी स्कूल हेहल, डीएवी कपिलदेव, बिशप्स स्कूल ओल्ड एचबी रोड, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल (डोरंडा), बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल (नामकुम), बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल (नामकुम) शामिल थे।

हिन्दी और अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग विषय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर फिरायालाल पब्लिक स्कूल की शिक्षा निदेशिका मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा मुंजाल एवं अन्य ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक में प्रज्ञाकांत पाठक (टीजीटी हिन्दी, सुरेन्द्रनाथ सेनटरी स्कूल), डॉ वैद्यनाथ मिश्र (हिन्दी एवं संस्कृत अध्यापक, डीएवी, गांधीनगर), निर्मला पाठक (हिन्दी एवं संस्कृत, सेवानिवृत्त, अध्यापिका, फिरायालाल पब्लिक स्कूल), सोमा घटक (सीनियर इंग्लिश टीचर, डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर), ऋजुपर्णा साधु (पीजीटी इंग्लिश, सेक्रेडहर्ट कान्वेंट स्कूल हूलहुन्डु), अर्चना अग्रवाल (पीजीटी इंग्लिश, सुरेन्द्रनाथ सेनटरी स्कूल), संध्या सिंह (वरिष्ठ हिन्दी अध्यापिका, सेक्रेड हर्ट कान्वेंट स्कूल, हूलहुन्डु), धनजीत कौर साहनी (पीजीटी इंग्लिश), गायत्री सिंह (चिल्‍ड्रेन एजुकेशन सोसाइटी, झारखंड) शामिल हैं।

फिरायालाल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विपुल मुंजाल, डायरेक्टर श्रीऋतुल मुंजाल, मनन विद्या के डायरेक्टर, शारदा ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर, लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर, प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, जूनियर सेक्सन ईंचार्ज श्रीमती प्रेरणा मुंजाल, सीनियर सेक्शन ईंचार्ज श्रीमती हनीत मुंजाल, ने विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया।

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रतिभा और संभाषण के आधार पर मूल्यांकन कर विजेताओं के नाम घोषित किये।

हिन्दी प्रतियोगिता

  • प्रथम : सृष्टि कुमारी, लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल
  • द्वितीय : वैष्णवी पाण्डेय, लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल
  • तृतीय : आदृता आनंद, केराली स्कूल

अंग्रेजी प्रतियोगिता

  • प्रथम : सना कौसर, डीएवी हेहल
  • द्वितीय : सुहानी पाण्डेय, डीएवी हेहल
  • तृतीय : अतिशया सिंह, सरला बिरला पब्लिक स्कूल

सर्वाधिक अंकों के आधार पर विजेता स्कूल

  • प्रथम : शारदा ग्लोबल स्कूल
  • द्वितीय : लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल
  • तृतीय : सेंट माइकल स्कूल

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj