कोयला मंत्रालय की अपर सचिव विस्मिता तेज ने की सीसीएल की समीक्षा

झारखंड
Spread the love

रांची। कोयला मंत्रालय की अपर सचिव श्रीमती विस्मिता तेज ने सीसीएल के कोयला प्रेषण की समीक्षा कंपनी मुख्‍यालय में 1 अगस्‍त को की। इस अवसर पर कोयले की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। कोयला प्रेषण बढ़ाने और उपभोक्ता संतुष्टि सुनिश्चित करने से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

मौके पर सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह, कोल इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) मुकेश चौधरी, सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनिकी/संचालन) हरीश दुहान, रेलवे के रांची डिवीज़न की सीनियर डीओएम श्रीमती श्रेया सिंह, धनबाद डिवीज़न सीनियर डीओएम अंजय तिवारी एवं सीसीएल के अधिकारी मौजूद थे।

उक्त बैठक के बाद श्रीमती तेज ने कोयला उपभोक्ताओं से एक अन्य बैठक में बातचीत की। ज्ञात हो कि सीसीएल देश की ऊर्जा आवश्यकता की पूर्ति के लिए संकल्पित है। इसलिए सभी उपभोक्ताओं को समय पर पर्याप्त कोयले का प्रेषण सीसीएल की प्राथमिकता है।   

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8