राहे। राहे थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने मंगलवार को सोलह आना ग्राम कमेटी और व्यापारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की। अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी के महत्व को बताया। सक्षम व्यापारियों को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई। सभी ने अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाने की सहमति जताई।
साथ ही थाना प्रभारी ने एटीएम द्वारा धोखाधड़ी फ्रॉड या छेड़खानी समेत अन्य शिकायतों के लिए 112 में शिकायत करने का अनुरोध किया। इस दौरान व्यापारियों की दुकान में शिकायत दर्ज करने के लिए क्यू आर कोड का स्टीकर भी लगाया गया।
मौके पर समिति के मनोज चटर्जी, सुशांत सिंह, कमलाकांत सिंह, बिलु ठाकुर, तुलसी सिंह, प्रदीप भगत, पंचानंद दास, भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक गंगाधर साव आदि मौजूद थे।