सीएसआर टाइम्स अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया सीसीएल

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) को ‘झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी में खेल अकादमी के बेहतर संचालन’ के लिए पीएसयू श्रेणी में सीएसआर टाइम्स अवार्ड-2024 (गोल्ड अवार्ड) से सम्मानित किया गया। गोवा में 23 अगस्त, 2024 को आयोजित एक समारोह के दौरान यह अवार्ड राज्‍यसभा सांसद सदानंद शेट तानावड़े ने प्रदान किया। खेल अकादमी परियोजना से जुड़ी सीसीएल टीम ने पुरस्कार ग्रहण किया।

ज्ञात हो कि झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, झारखंड सरकार के सहयोग से चलाई जा रही सीसीएल की इस सीएसआर पहल है। इसके तहत राज्यव्यापी प्रतिभा खोज के माध्यम से चुने गए 291 लड़कों और लड़कियों को 11 अकादमियों में प्रतिभाशाली एवं अनुभवी कोच द्वारा मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण एवं स्कूली शिक्षा प्रदान की जा रहा है।

अधिकांश कैडेट अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग अन्य वंचित समुदायों से संबंधित हैं। अकादमी झारखंड के बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं में बदल रही है। लाभार्थियों के जीवन को शिक्षा के साथ खेलों के माध्यम से नयी दिशा प्रदान कर रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj