- बच्चों को खेलकूद के लिए समय निकालना चाहिए : जिला सत्र न्यायाधीश
पाकुड़। प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रांति प्रसाद ने प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के लिए भी समय निकालना चाहिए। खेलकूद का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।
खो-खो प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पाकुड़ विजेता और जिदातो बालिका विद्यालय उपविजेता रहे। अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राज प्लस टू विजेता एवं उमवि कुड़ापाड़ा उपविजेता रहे। अंडर-19 बालक वर्ग कब्बड्डी प्रतियोगिता में राज प्लस टू विजेता एवं उच्च विद्यालय, गोपीनाथपुर उपविजेता रहे।
वहीं, बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पाकुड़ विजेता एवं जिदातो गर्ल्स स्कूल उपविजेता रहे। साईकिल रेस प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में राज कुमार प्रथम और समीर अंसारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में सुधा कुमारी पासवान, मवि हरिणडांगा प्रथम एवं प्रतिमा मंडल उमवि, सीतापहाड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग में राज मंडल ने प्रथम एवं गौरव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंजलि शर्मा एवं पूजा मंडल ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल संयोजक बीपीओ बर्नार्ड हांसदा, गणेश भगत, बीआरपी अमृत औझा, साहिर हुसैन, खेल शिक्षक मो आलमगीर आलम, शिक्षक दिलीप कुमार राय, अतिकुर रहमान,बिनोद कुमार सिंह, बिजय नंदन त्रिवेदी, प्रेमचंद महतो, सत्यजीत दास, संदीप पाण्डेय, नीतू कुमारी, शीला किस्कू, मंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, पायल भगत, इंदू मुंडा, दीपक प्रसाद, ताईजूद्दीन शेख, विजय राय, अनुप लाल साहा, तपन दास, राजेश कुमार, ऋषि रंजन सिन्हा, प्रवीण चन्द्र दास, अशित साहा, प्रोणिता दास का योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj