राहे के अंबाझरिया गांव में भालूओं ने कर दिया हमला, जानें आगे

झारखंड
Spread the love

राहे। राहे प्रखंड क्षेत्र के अंबाझरिया गांव में सोमवार दिन के 11 बजे भालू के हमले से 35 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 35 वर्षीय सुखराम मुंडा मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर गया था। मवेशियों को लेकर जब वह घर वापस लौट रहा था, उसी वक्त झाड़ियों से तीन भालूओं ने निकलकर हमला कर दिया। भालू के हमले से किसी तरह अपने को बचा लिया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया जिससे भालू भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर आजसू नेता संजय मुंडा और भुवनेश्वर महतो घटनास्थल पहुंचकर एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करवायी और घटना की जानकारी वन विभाग को दी।