साबरमती एक्‍सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरी, ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा

देश उत्तर प्रदेश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसा 17 अगस्‍त की सुबह 2.35 बजे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन के समीप हुआ। हादसे में किसी की जान जाने की अब तक खबर नहीं है। घटना को लेकर ट्रेन डाइवर ने बड़ा खुलासा किया है।

ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्‍सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गई। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बसें मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को कानपुर ले गईं। कानपुर तक यात्रियों की सुविधा के लिए 8 कोच वाली मेमू रेक भी पहुंची।

एडीएम सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा स्टेशन भेजा जा गया। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम दीपक कुमार ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्रियों को ट्रेन द्वारा वापस कानपुर ले जाया गया है। गहन जांच के बाद असली कारण पता चलेगा। हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

ट्रेन के ड्राइवर का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया। इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj