16 पीड़िता को दिया जाएगा 38.50 लाख का मुआवजा

झारखंड
Spread the love

  • पीडीजे ने विभिन्न विषयों को लेकर जिले के पदाधिकारियों संग की बैठक

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में 30 अगस्‍त को पीडीजे कार्यालय कक्ष में विभिन्न विषयों को लेकर आज जिला स्तरीय बैठक हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमा, प्रथम जिला जज अखिलेश कुमार तिवारी, सीजीएम कृष्णकांत मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, जेएम प्रथम जया स्मिता कुजूर, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, डीएस सदर अस्पताल शंभूनाथ चौधरी, मंडल कारा के जेलर सुबोध कुमार, सीडब्ल्यूसी सदस्य, भवन निर्माण विभाग के एक्सियूटिव इंजीनियर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति, विक्टिम कंपनसेशन कमेटी और उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए विभिन्न दिशा निर्देशों के आलोक में इस मीटिंग आहूत की गई थी। इसमें पोक्सो केस सहित अन्य मामलों में गवाहों को खासकर डॉक्टर एवं अनुसंधानकर्ता की अविलंब उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई।

पीड़ित प्रतिकर के रूप में 17 पीड़ितों में 16 पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर कमेटी द्वारा 38 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा आवंटित करने का निर्णय लिया गया। एक केश को पेंडिंग में रखा गया। झालसा द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj