यूपीएससी चेयरमैन मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले ही दिया इस्तीफा, जानें वजह

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आई है, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। उनका कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सूत्र के हवाले से एक न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। यूपीएससी अध्यक्ष ने निजी कारणों का हवाला देते हुए करीब 15 दिन पहले इस्तीफा सौंप दिया था। इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार, सोनी का इस्तीफा प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़े विवाद से संबंधित नहीं है, जिन पर कथित तौर पर चयनित होने के लिए फर्जी विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है।