माहेश्‍वरी भवन में उमंग सावन मेला सह एग्जीबिशन 18 जुलाई से

झारखंड
Spread the love

रांची। उमंग सावन मेला सह एग्जीबिशन-2024 का आयोजन 18 से 20 जुलाई तक माहेश्वरी भवन में होगा। इसमें झारखंड सहित विभिन्‍न राज्‍यों के उद्यमी स्‍टॉल लगाएंगे। इसके पोस्‍टर का विमोचन 12 जुलाई को किया गया।

सुमन चितलांगिया, संगीता चितलांगिया, रेनू फलोर, शशि डागा ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति त्योहारों से पूर्ण है। हर त्योहार पर परंपरा के अनुसार कुछ न कुछ जरूरतें हर परिवार की होती है। सावन के साथ हमारे त्योहारों की शुरुआत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए उमंग सावन मेला सह एग्जीबिशन किया जा रहा है। मेला से कई महिलाओं को अलग पहचान मिली है। आगे भी मिलती रहेगी।

एग्‍जीबिशन में झारखंड, सूरत, कोलकाता, जयपुर, बनारस ओडिशा, बेंगलुरु के उद्यमी स्‍टॉल लगाएंगे। इसमें रियल गोल्ड डायमंड एवं पोलकी ज्वेलरी, सिल्क व बनारसी साड़ियां, डिजाइनर गाउन सूट, राखी, बेड कवर, बेडशीट, विभिन्न तरह के बैग, हस्तनिर्मित सामान, लड्डू गोपाल की पोशाकें, बंदरवार, फुटवियर, बच्चों के लिए गिफ्ट्स एवं उनके क्राफ्ट्स से जुड़े सामान, राजस्थानी मुखवास जैसे कोई तरह के स्टॉल्स होंगे।

पोस्टर विमोचन में माहेश्वरी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष शिव शंकर साबू, उपाध्यक्ष गोवर्धन भाला, सचिव नरेंद्र लखोटिया सहित विनीता चितलांगिया, रश्मि मालपानी, खुशबू साबू, पूनम राठी, रितिका लखोटिया, रितिका शारदा एवं अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT