जमशेदपुर। झारखंड में चक्रधरपुर के पास ट्रेन नंबर 12810 ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 2 यात्री की मौत हो गई। कई घायल हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई की अहले सुबह 3.45 बजे ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच पटरी से उतर गई। इस हादसे में B4 कोच में यात्रा कर रहे दो यात्री की मृत्यु हो गई। दोनों पुरुष यात्री हैं।
इस हादसे में कई घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया। चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है। ट्रेन हादसे के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन जारी किया है। फोन नंबर 6204800965 और 8789080490 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
इसी तरह हेल्प डेस्क टाटा पर रेलवे नंबर 73523 और बीएसएनएल नंबर 0657-2290324 (1072) उपलब्ध कराया गया है। सीकेपी हेल्प लाइन नंबर रेलवे 72770, बीएसएनएल नंबर 06587- 238072 सीकेपी पर उपलब्ध कराया गया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8