आईपीएच में तीन दिवसीय एनक्वास सहित अन्य प्रशिक्षण शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को मान्यता देना और समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना है। इस कार्यक्रम के तहत 2 जुलाई से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान में हुआ। इसमें विभिन्न जिलों और राज्य स्तर से करीब 60 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के बाद सभी अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा ली जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को इंटरनल असेसर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सफल अभ्यर्थी अपने जिलों और आस-पास के स्वास्थ्य संस्थानों का इंटरनल असेसमेंट करेंगे। उसका प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। उनके प्रतिवेदन के बाद राज्य और देश स्तर से सर्टीफिकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

प्रशिक्षण में नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेन्टर के मास्टर ट्रेनर डॉ अन्नपूर्णा और डॉ सुशांत अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर गुणवत्ता आश्वासन कोषांग प्रभारी डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण लें। परीक्षा में सफल होकर स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता बेहतर करने में सहयोग प्रदान करें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आई.ई.सी. एवं सी.पी.एच.सी.-आम कोषांग के सहयोग से दो दिवसीय एसबीसीसी/आईपीसी विषय पर दूसरे बैच का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया है। इसमें गिरिडीह, गढ़वा एवं दुमका जिले के नोडल सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आई.ई.सी. कोषांग प्रभारी डॉ लाल मांझी ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी आम-जनों तक पहुंचाने में संचार का अहम योगदान है। संचार के सभी माध्यमों यथा आई.पी.सी., मीडिया, मिड मीडिया, सोशल मीडिया और पारंपरिक संचार का भरपूर इस्तेमाल कर लोगों तक स्वास्थ्य सूचनाएं पहुंचाने का कार्य करें। दिल्ली से आए वर्षा चंदा, कविता शर्मा, मजहर खान सहित अन्य प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *