- कल राज्य के सभी शिक्षक हवाई चप्पल में आयेंगे स्कूल
- परियोजना निदेशक को हटाने की मुख्यमंत्री से की मांग
रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उनके द्वारा हवाई चप्पल पहनकर आने वाले शिक्षकों को चप्पल से मारने की बात कहते हुए सुना जा रहा है। साथ ही, शिक्षकों को जबरन ड्रेस कोड पहनने की भी धमकी दी जा रही है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य के प्राथमिक से लेकर +2 तक के शिक्षक आक्रोशित हो गए हैं। राज्य के कोने-कोने में निदेशक के इस बयान की निंदा हो रही है। अब तो इसे लेकर शिक्षकों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निदेशक को शिक्षा विभाग से हटाने की मांग की है।
अधिकारी द्वारा दिए गए ऐसे अपमान जनक बयान के विरोध में 27 जुलाई को सामूहिक रूप से हवाई चप्पल में स्कूल आने और पढ़ाने की की घोषणा की है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव को भेजे पत्र में संघ ने कहा है कि यदि सरकार स्तर से शिक्षकों के सम्मान में कार्रवाई नहीं की गई तो पांच अगस्त से होने वाले आमरण अनशन में भी इस मुद्दे को लेकर राजधानी में शिक्षक उतरेंगे।
संघ के अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि निदेशक के कृत्य से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से जुड़े कार्यों के बहिष्कार की घोषणा करने की बाध्यता है। निदेशक से शिक्षा विभाग को मुक्त कर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माहौल को स्वस्थ बनाए रखने की ओर पहल की मांग की है।
विरोध करने वालों में धीरज कुमार, सुनील कुमार, असदुल्लाह, दीपक दत्ता, वाल्मीकि कुमार, हरे कृष्णा चौधरी, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, राजेश गुप्ता, विभूति कुमार, निरंजन प्रसाद, सलीम, कृष्ण शर्मा, प्रवीण कुमार, संजय सिंह, मणि उरांव, शंभु शर्मा, मानिक प्रसाद, सुदामा मांझी, संजय कंडोला, आभा लकड़ा, रामचंद्र खेरवार, सुरंजन, प्रेम कुमार शर्मा, संजय कुमार टुडू, सागवान, यदुनाथ, मनोरंजन कुमार, आनंद रजक, राधाकांत शाह, सुधीर दुबे, अमरेश सिंह, सुनील दुबे, दिलीप श्रीवास्तव आदि लोग शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8