अवैध बालू को लेकर एसडीओ की कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर भी

झारखंड
Spread the love

पलामू। अवैध बालू को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की। इस क्रम में 5 ट्रैक्‍टर को जब्‍त किया। सभी के विरुद्ध थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई। अवैध खनन रोकने के लिए भी कदम उठाए गए हैं।

सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने शनिवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा के सलैया और हलुमाड़ गांव में अवैध बालू के परिवहन व भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने सलैया गांव में अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। साथ ही, डंप कर एक स्थान पर भंडारित किए गए 10 ट्रैक्टर अवैध बालू को भी जब्त किया।

इसके बाद उन्होंने हलुमाड़ गांव के औरंगा नदी से अवैध रूप से बालू लोड 4 ट्रैक्टर को भी जब्त किया। इस कार्रवाई में मौके पर सतबरवा सीओ एवं सतबरवा थाने की पुलिस मौजूद रही। सभी के विरुद्ध सतबरवा थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई।

ज्ञातव्य है कि जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को ही जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की थी। इसमें तीनों एसडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे अवैध माइनिंग या बालू पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को लेकर निर्देशित किया था।

एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में औचक रूप से निरीक्षण कर इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्र में कहीं भी अवैध माइनिंग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, पिपरा प्रखंड अंतर्गत सुखनदिया नदी के समीप ट्रेंच खोदकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया, ताकि अवैध बालू का परिवहन नहीं हो पाये।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8