रांची स्टेशन पर आरपीएफ ने 18 शराब की बोतलें जब्त की

झारखंड
Spread the love

रांची। आरपीएफ पोस्ट रांची ने स्टेशन पर 18 शराब की बोतलें बरामद की। आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान देखा कि प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग पड़ा हुआ था। बैग के वास्तविक मालिक/दावाकर्ता का पता लगाने के लिए लावारिस बैग के बारे में आस-पास के यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई दावेदार नहीं मिला।

इसके बाद बैग की जांच की गई। जांच में बैग में सिग्नेचर व्हिस्की की 18 बोतलें मिलीं। इसका अनुमानित मूल्य 9300 रुपये पाया गया। बाद में उपनिरीक्षक सोहनलाल ने मौके पर मौजूद गवाहों की मौजूदगी में उचित जब्ती सूची के साथ उपरोक्त शराब जब्त की।

रेलवे में प्रतिबंधित सामान ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT