- वीएचपी और बजरंग दल ने इसे राष्ट्रद्रोह का बताया मामला
दुमका। हैरान कर देने वाली खबर बिहार के दरभंगा, नवादा और मोतिहारी के बाद झारखंड के दुमका जिले से आई है, जहां मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। मुहर्रम पर निकले अखाड़े के दौरान कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। सूचना का सत्यापन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसे राष्ट्रद्रोह करार दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दुमका जिले के दुधानी में टॉवर चौक के पास मुहर्रम पर एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराता दिखा। बाद में शिवपहाड़ से टीन बाजार और टाटा शोरूम से टीन बाजार के बीच भी एक डीजे गाड़ी में सवार युवक को फिलिस्तीन का बड़ा झंडा लहराते देखा गया।
दिनभर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होता रहा। हालांकि इस मामले में पूछे जाने पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर ऐसी जानकारी उन्हें भी मिली है। सूचना का सत्यापन किया जा रहा है।
मुहर्रम जुलूस के दौरान दुमका के दुधानी टावर चौक एवं मुहर्रम जुलूस में डीजे के ऊपर शहर के विभिन्न स्थानों पर फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रद्रोह का मामला करार दिया है और इसकी निंदा की है।
दुमका जिला प्रशासन और भारत सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई करें और फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसके साथ ही जिस अखाड़े में यह किया गया है, उन सभी पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
ये है वीडियो
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि जिस देश में हम रहते हैं, उस देश से गद्दारी करके किसी दूसरे देश का झंडा फहराया जाए। दोनों संगठनों द्वारा कहा गया है कि ऐसे कृत्य से देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा भी कम होती है और भारत में आतंकवादी गतिविधियां भी बढ़ती हैं। उन्होंने मांग की है कि दुमका जिला प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे, अन्यथा बजरंग दल सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8