- करौं व मरगोमुंडा प्रखंड में खुलेगा डिग्री कालेज
देवघर। मधुपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि मधुपुर में नवनिर्मित महिला महाविद्यालय की उद्घाटन जल्द होगा। इस संदर्भ में मंगलवार को मधुपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती उद्घाटन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से मुलाकात की।
मंत्री ने कहा कि महिला महाविद्यालय खुलने से छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है। इसके साथ ही मार्गोमुंडा और करौं प्रखंड में डिग्री कालेज की स्थापना की जाएगी। कहा कि आज के दौर में शिक्षा के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल है। उच्च शिक्षा के लिए हर सुविधा बच्चों को मुहैया कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा को लेकर उनकी सरकार गंभीर है।
बता दें की 10 करोड़ की लागत से मधुपुर के राजाभिठा में वर्ष 2021 में ही महिला महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मौके पर कांग्रेस नेता फैयाज कैसर, झामुमो जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम, झामुमो नगर सचिव अल्ताफ हुसैन उमर बंटी सहित कई लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT