झारखंड के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे एमएस रामचंद्र राव, जानें जस्टिस बीआर सारंगी कब हो रहे रिटायर

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के अगले मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव होंगे। हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव, जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी की जगह लेंगे।

जस्टिस बीआर सारंगी 19 जुलाई 2024 को रिटायर हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने जस्टिस राव को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव किया है।

बता दें कि, डॉ विद्युत रंजन सारंगी को 3 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। इसके पहले तक वह ओड़िशा हाईकोर्ट के जज थे।

सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने 27 दिसंबर 2023 को ही डॉ. सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इसके एक दिन बाद यानी 28 दिसंबर से झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त था।

जस्टिस संजय मिश्रा के रिटायर होने के बाद जस्टिस एस चंद्रशेखर झारखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। 1।52 लाख से अधिक केस का निष्पादन करने वाले जस्टिस सारंगी 20 जून 2013 को ओड़िशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। 1985 में वकालत शुरू करने वाले जस्टिस डॉ वीआर सारंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं।