- शिक्षकों की समस्यायों का जल्द किया जायेगा निराकरण
रांची। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से गुरुवार को मुलाकात की। राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देकर उनके साथ हो रहे आर्थिक भेदभाव को दूर किए जाने का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि मंत्री को पूर्व में मोर्चा शिक्षकों के लिए एमएसीपी की मांग के समर्थन में विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न के माध्यम से सरकार के समक्ष सदन पटल पर रखने के लिए ज्ञापन सौंप चुका है। साथ ही, राज्य में व्याप्त शिक्षकों की अन्य समस्याओं यथा छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगति, प्रधानाध्यापक विहीन विद्यालयों की स्थिति, राज्य कर्मियों की सेवानिवृति आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने, गृह जिला स्थानांतरण सहित शिक्षा विभाग में अनावश्यक एनजीओ के दखल के मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया।
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि शिक्षा एवं शिक्षक हित में सदैव वे तत्पर रहेंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री के समक्ष सभी शिक्षकों को राज्य के अन्य कर्मचारी के समान एमएसीपी देने सहित अन्य सभी मांगों को पूरा करने की अपील करूंगी।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, विजय बहादुर सिंह, रामकुमार झा, संजीव कुमार, मो फखरुद्दीन सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT