विधायक सुदेश महतो ने 835 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

झारखंड
Spread the love

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

राहे। राहे प्रखंड के डोमनडीह स्कूल मैदान में शुक्रवार को गूंज परिवार की ओर से मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2024 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले राहे प्रखंड के 835 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश महतो, बीडीओ मनोज महथा, बीईईओ शांति मुनि तिर्की एवं अन्य अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र और पुरस्कार तथा प्रखंड टॉपर हाईस्कूल राहे की श्रुति कुमारी और पर्वतीय दुर्गम हाई स्कूल जाराडीह के धीरज कुमार महतो को टैबलेट देकर तथा उनके अभिभावकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं प्रखंड के सभी विद्यालयों में मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र, पुरस्कार उनके अभिभावकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

“पढ़ेगा सिल्ली बढ़ेगा सिल्ली” महाअभियान को आगे ले जाने का संकल्प

समारोह को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों द्वारा शहर के बच्चों की तुलना में अपने आप को खड़ा करना एक चुनौती है। हमारे ग्रामीण परिवेश के छात्रों ने इन चुनौतियों को स्वीकार कर एक उदाहरण पेश किया है। तमाम बाधाओं के बावजूद क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने कामयाबी की नई कहानी लिखी है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। यह महज एक पड़ाव है, हमें “पढ़ेगा सिल्ली बढ़ेगा सिल्ली” शिक्षा के महाअभियान को और आगे ले जाना है।

बेहतर कल को आकार देने के लिए छात्रों की भूमिका अहम है। यहां के छात्रों में अपार क्षमता है। उनमें हर दिन नया सीखने आगे बढ़ने और समाज के हालात बदलने की ललक है। वहीं, उन्होंने कहा कि अपने मुकाम को पाने के लिए आप नए नजरिए से सोचें तथा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें।

बोले पूर्व उप मुख्यमंत्री, जहां भी मेरी जरूरत होगी, वहां मैं खड़ा हूं

जहां जरूरत होगी, वहां मैं खड़ा हूं। आप सभी कुछ ऐसा करें, जो आपके लिए, आपके परिवार तथा समुदाय में परिवर्तन की नई पहल बने। ध्यान रखें कि आप अपने छोटे और प्रभावशाली कदमों के साथ समाज में बदलाव की नींव रख सकते हैं।

छात्राओं ने स्वागत नृत्य-गीत किया प्रस्तुत

झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह एवं सीआरपी जगन्नाथ मुखर्जी ने किया। मौके पर प्रभारी संजय सिद्धार्थ, बबलू खान, बीपीओ प्रवीण कुमार, रंग बहादुर महतो, पशुपति महतो, भजोहरी महतो, जलेश्वर महतो, मीरा महतो, सुशांत सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, सभी विद्यालय के शिक्षक, आजसू पार्टी के ग्राम प्रभारी, पंचायत जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।