मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-झारखंड में आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाए केंद्र

झारखंड
Spread the love

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ की वर्चुअल बैठक

जमशेदपुर। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वर्चुअल बैठक की। इस दौरान मंत्री बन्ना ने झारखंड में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग की मांग की।

साथ ही उन्होंने झारखंड के 62 लाख परिवार को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का आग्रह किया। उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए जिला कोर्डिनेटर का पद स्वीकृत करने, सहिया दीदी का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 6000 करने, स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ यहां के लोगों को 90:10 के अनुपात में देने की मांग की।

साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए निःशुल्क रूप से भारतीय डाक विभाग के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि झारखंड में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को मजबूत बनाने के लिए झारखंड को विशेष प्रचार प्रसार की सामग्री उपलब्ध करायी जाय। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सहिया का मानदेय बढ़ाए जाने को नीतिगत मामला बताया। साथ ही अन्य मांगों पर विचार का आश्वासन दिया।