रांची। कारगिल दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर 3 झारखंड सीटीसी एनसीसी, मेसरा ने 26 जुलाई, 2024 को बीआईटी परिसर में मिनी मैराथन का आयोजन किया। ‘आ डे इन दि नेम ऑफ ब्रेवहर्ट्स’ नामक मिनी मैराथन 5 किलो मीटर का था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सी.एस. कपकोटी के भाषण से हुई। इसमें उन्होंने ऑपरेशन विजय के दौरान द्रास घाटी में तैनात हमारे सैनिकों की वीरता, साहस और बलिदान को सम्मानित करते हुए उनके बारे में बात की।
मैराथन की शुरुआत सुबह 6 बजे छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण द्वारा हरी झंडी दिखाने से हुई। उस समय वहां मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार और एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डॉ.) किशोर कुमार सेनापति, भी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में कैडेट, प्रोफेसर और आम नागरिक सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मैराथन के बाद प्रत्येक प्रतिभागी को एक भागीदारी मेडल दिया गया।
मैराथन के बाद पौधरोपण अभियान शुरू हुआ। इसमें छात्रों और कर्मचारियों ने पौधे लगाए। मातृभूमि को सम्मानित करते हुए देशभक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम का समापन एएनओ डॉ. के.के. सेनापति के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8