जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गए। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान प्रारंभ किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक सैनिक घायल हो गया और बाद में मौत हो गई।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ऑपरेशन में लगी है।