छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसाः जहरीली गैस के रिसाव से पिता और दो बेटों समेत 5 की मौत, जानें पूरी घटना

अन्य राज्य देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। दुखद खबर छत्तीसगढ़ जिले से आई है, जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें पिता और दो पुत्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने के चलते पिता और दोनों पुत्र समेत 5 लोग उसकी चपेट में आ गए और सभी की कुएं में ही दम घुटने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बिर्रा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति कुएं में लकड़ी अंदर गिरने पर उसे निकालने घुसा था, तभी जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और वह बहोश हो गया।

इसके बाद ये लोग उसे निकालने कुएं में घुसे थे, लेकिन ये सभी का भी दम घुटने की वजह से मौत हो गई। घटना के बाद से पूरी इलाके में हड़कंप मच गया है।

कुएं के अंदर गया युवक बेहोश हो गया। इस दौरान पड़ोसी रमेश पटेल आया और वह बचाने के लिए कुएं के अंदर गया। उसकी भी सांसें भरने लगी, फिर उसे बचाने उसके दो बेटे राजेंद्र, जितेंद्र भी कुएं के अंदर चले गए। इस तरह पड़ोस के टिकेश चन्द्रा भी उसे बचाने कुएं अंदर चला गया।

गैस रिसाव से बाप और 2 बेटे समेत 5 लोगों की जान चली गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर बिर्रा पुलिस और तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। वहीं एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर पहुंची है।