जेएमए ने ‘योद्धा : हमारे देश के सच्चे नायक’ के साथ मनाया कारगिल विजय दिवस

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) ने यंग इंडियन्स और सीआईआई, जमशेदपुर के साथ मिलकर कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए ‘योद्धा : हमारे देश के सच्चे नायक’ नामक एक प्रेरणादायक वार्ता का आयोजन 29 जुलाई को किया। कार्यक्रम सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑडिटोरियम में हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रसिद्ध सैन्य इतिहासकार, फिल्म निर्माता और लेखक शिव कुनाल वर्मा शामिल हुए। श्री वर्मा को उनकी फिल्मों ‘प्रोजेक्ट टाइगर’, ‘कारगिल युद्ध’, ‘सॉल्ट ऑफ द अर्थ’ और ‘आकाश योद्धा’ के लिए जाना जाता है। साथ ही, उनकी प्रसिद्ध किताबें ‘करेज एंड कंविक्शन’, ‘द वॉर दैट वाज़न्ट’ और ‘इंदुस्तानी’ भी हैं।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में जेएमए के बोर्ड सदस्य और यंग इंडियन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल अग्रवाल और एक्‍सएलआरआई के प्रोफेसर सुनील सारंगी शामिल थे। देशभक्ति की भावना को और बढ़ाते हुए सुश्री अनेशा पार्थ मिश्रा ने एक भावपूर्ण संगीत की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों में गहरी देशभक्ति की भावना जागृत की।

अपने संबोधन में श्री वर्मा ने नेतृत्व और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपने युद्ध दस्तावेजीकरण परियोजनाओं के दौरान अपने परिवार से मिले अटूट समर्थन के व्यक्तिगत किस्से साझा किए। अपने संकल्प और समर्पण को प्रदर्शित किया।

इस कार्यक्रम में अरका जैन यूनिवर्सिटी, एनएसयू, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और एक्‍सआईटीई जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधियों, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कंपनियों के उत्साही सहभागिता देखी गई।

यह अवसर एकता और देशभक्ति की सामूहिक भावना का प्रमाण था, जिसने भारत के नायकों के प्रति समुदाय के गहरे सम्मान को प्रतिबिंबित किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8