Jharkhand: मुख्यमंत्री चंपाई आज 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

झारखंड
Spread the love

रांची। विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पूरे एक्शन में हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्यवासियों को 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर जल संसाधन, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे।

उप राजधानी दुमका से योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन होगा। इसका सबसे अधिक लाभ संताल के सभी छह जिलों को मिलेगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सड़क-पुल और प्रखंड भवन सहित सिंचाई परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इनमें कई नई योजनाएं भी शामिल हैं।