रांची। खबर आई है कि, नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने राजधानी रांची में रिम्स के वर्ष 2023 में की गयी क्लास और हॉस्टल का अटेंडेंस रजिस्टर जब्त कर लिया है। रजिस्टर के हिसाब से अब गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी की उपस्थिति का आकलन किया जाएगा।
सीबीआई यह जानना चाहती है कि सुरभि कुमारी क्लास और हॉस्टल में कब उपस्थित थी और कब अनुपस्थित रही है। 18 जुलाई को सीबीआई ने रिम्स से उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह सीबीआई की रिमांड पर है।
नीट यूजी पेपर लीक केस में रांची के रिम्स की मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी तीन दिनों की रिमांड पर है। सीबीआई के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
सीबीआई ने 18 जुलाई को रांची के रिम्स से गिरफ्तार करने के बाद 19 जुलाई को पटना में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया था। इसके बाद अदालत ने उसे पूछताछ के लिए तीन दिनों की रिमांड का भेजने का आदेश दिया था।
नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 18 जुलाई को रांची के रिम्स से मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी को अरेस्ट किया था। इसके साथ ही बिहार के पटना के एम्स से चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। रिम्स की स्टूडेंट सुरभि कुमारी झारखंड के रामगढ़ जिले की रहनेवाली है। वह एमबीबीएस 2023 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ती है।
पटना एम्स से चार मेडिकल छात्र गिरफ्तार किए गए थे। बिहार के सिवान जिले का रहनेवाला चंदन सिंह, पटना का रहनेवाला कुमार शानू, झारखंड के धनबाद जिले का निवासी राहुल आनंद और बिहार के अररिया का रहनेवाला करण जैन सीबीआई के हत्थे चढ़ा था।