यहां महिलाओं को साल में 3 गैस सिलेंडर के मिलेंगे पैसे, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

मुंबई देश
Spread the love

महाराष्ट्र। विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही हैं। रविवार को महाराष्ट्र के बारामती में एनसीपी जन सम्मान रैली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, हम लाडली बहन योजना पर ही नहीं रुके हैं। इसके अलावा हम अपनी सभी बहनों, माताओं और बेटियों को एक साल के लिए तीन एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए पैसे भी देंगे।

वे सभी लोग जो प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपये से कम कमाते हैं, वे इसके लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा, राज्य में लाडली बहन योजनाओं के माध्यम से हमारी बहनों, माताओं और बेटियों को 46000 करोड़ रुपये मिलेंगे। हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, जैसा कि हमने कहा, ओबीसी या किसी अन्य समुदाय को वंचित किए बिना मराठा समुदाय को 10% आरक्षण दिया गया था। अब यह मामला अदालत में है, कई लोग कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अदालत ने उन्हें स्थगन नहीं दिया है। दिए गए आरक्षण के अनुसार भर्तियां भी हो रही हैं।