छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गढ़चिरोली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
नक्सलियों के पास से एके 47 समेत कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ कांकेर और गढ़चिरौली सीमा पर हुई। इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।