- अवैध खनन में अधिकारी और कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर होने पर कड़ी कार्रवाई होगी
चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के 3 अंचल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्रदूषण पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा। खनिजों के अवैध खनन पर रोकने लगाने के लिए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में उन्होंने सोमवार को ये कार्रवाई की।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ओवर लोडिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी, टंडवा और सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया व टंडवा अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी टंडवा एवं सिमरिया को इससे संबंधित मामलों की जांच जारी रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि खनिज लोड वाहन बिना तिरपाल के चल रहे हैं। इससे राहगीर और संबंधित इलाके में रहने वालों को परेशानी हो रही है। इसपर अमल करना सुनिश्चित करें। रूट मैपिंग से संबंधित मुद्दों को 15 दिनों के भीतर 100 प्रतिशत पूरा करें। अवैध खनन को रोकने के लिए नियुक्त एसआईएसएफ की गतिविधियों पर रिपोर्ट करें।
बैठक में चतरा अपर समाहर्ता ने बताया कि सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारियों को जिले में कोयला के अवैध खनन एवं परिवहन पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था। उपायुक्त ने कहा कि एसआईएसएफ टीम द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए अब तक किये गये कार्यों की जानकारी खनन कार्यालय को दें। अवैध खनन, परिवहन और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिला, अनुमंडल व अंचल स्तर पर चलाये गये अभियान की समीक्षा में नाराजगी व्यक्त की। कान्हाचट्टी, लावालौंग, कुंदा के अंचल अधिकारी से कारण बताओ नोटिस जारी किया। जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर प्रदूषण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। टंडवा क्षेत्र में लगातार प्रदूषण जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन मामले में अधिकारी और कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिले की सभी परियोजनाओं से चलने वाले वाहनों में चालक का लाइसेंस, प्रदूषण पत्र, बीमा पत्र, खनिज चालान, चालक सहायक एवं अन्य की जांच कर सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि परियोजना के कारण कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई तो परियोजना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन परिवहन व भंडारण के खिलाफ अप्रैल से जून तक 26 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 112 वाहन जब्त किये गये हैं और 24.59 लाख जुर्माना वसूला गया है।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, चतरा अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, अनुमंडल।पुलिस पदाधिकारी टंडवा/चतरा/सिमरिया, संबंधित अंचलाधिकारी, सभी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT