- सीसीएल सीएमडी, निदेशक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने पौधे बांटें
रांची। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने 25 जुलाई, 2024 धनबाद से ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण अभियान-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री के साथ कोयला सचिव अमृत लाल मीणा, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं अन्य अतिथि भी मौजूद रहे।
कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित हरित क्रांति की पहल में सीसीएल भी हिस्सा बना। इस मौके पर वर्चुअल रूप से सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
पौधरोपण अभियान के उपलक्ष्य पर सीसीएल के सीएमडी, निदेशक मंडल एवं सीवीओ ने सीसीएल मुख्यालय के प्रांगण में पौधरोपण किया। पौधों का वितरण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सीसीएल के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधकों की अगुवाई में फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 55 हजार से अधिक पौधे लगाए और बांटें गए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT