
- दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 8 पूर्ववर्ती विद्यार्थी व 3 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
रांची। बीआईटी, मेसरा का 70वां स्थापना दिवस समारोह 14 और 15 जुलाई, 2024 को होगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पर ख्याति प्राप्त करने वाले 8 पूर्ववर्ती विद्यार्थी और 3 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 40 साल पूरा करने वाले 1984 बैच और 25 साल पूरा करने वाले 1999 बैच के पूर्ववर्ती विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। यह जानकारी पूर्व छात्र एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध की डीन डॉ श्रद्धा शिवानी, पूर्व छात्र एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध के एसोसिएट डीन डॉ विशाल एच शाह और मीडिया सेल के को-ऑर्डिनेटर मृणाल पाठक ने 12 जुलाई को मीडिया को दी।
डॉ शाह ने बताया कि प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम हमारे संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो बीआईटी मेसरा की सात दशकों की शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागिता को दर्शाता है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल और बीआईटी मेसरा के चांसलर सी.पी. राधाकृष्णन उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन सत्र में सम्मानित अतिथि के रूप में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रोफेसर डॉ. सुकुमार मिश्रा भी शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष सीके बिड़ला, बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ इंद्रनील मन्त्रा, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ संदीप दत्ता एवं पूर्व छात्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ. श्रद्धा शिवानी शामिल होंगे। वे संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे।
पूर्व छात्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ. श्रद्धा शिवानी ने बताया कि इस आयोजन की एक प्रमुख विशेषता प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती छात्रों और प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती शिक्षकों को पुरस्कारों की प्रस्तुति होगी। ये पुरस्कार उन व्यक्तियों के योगदान को मान्यता देते हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। संस्थान को सम्मान दिलाया है। उद्घाटन के दौरान, गणमान्य व्यक्ति प्रेरक अंतर्दृष्टि साझा करते हुए दर्शकों को संबोधित करेंगे। संस्थान के समृद्ध इतिहास को समाहित करते हुए प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संस्थान अपनी नई वेबसाइट का अनावरण करेगा।
मृणाल पाठक ने बताया कि 15 जुलाई को अनुसंधान एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें संस्थान के संकाय और छात्रों द्वारा अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में बीआईटी मेसरा के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी, जो अनुसंधान के केंद्र के रूप में संस्थान की भूमिका पर जोर देगी। सम्मानित अतिथि प्रोफेसर डॉ. सुकुमार मिश्रा अनुसंधान संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। यह संगोष्ठी अकादमिक आदान- प्रदान और विकास के लिए एक सहयोगात्मक माहौल को बढ़ावा देगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT