- प्रकृति की सुंदरता पेड़ पौधों से है, इसे बचाना जरूरी : रामजी यादव
रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस ईकाई वन महोत्सव सप्ताह के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम चला रही है। इस क्रम में कांके स्थित गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में 7 जुलाई को वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया गया। जागरुकता रैली भी आयोजित की गई। आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने इसकी अध्यक्षता की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईबीएन विश्वविद्यालय के निदेशक रामजी यादव ने कहा कि प्रकृति की सुंदरता पेड़ पौधों से है। प्रकृति को बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि वृहद पैमाने पर पौधा लगाकर एवं इसे बचाकर हरित झारखंड बनाने में युवा अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रकृति की हरियाली में ही जीवन की खुशहाली है। हमें देश के जागरूक नागरिक के तौर पर पृथ्वी को सजाने एवं हरियाली लाने में सभी को अपने हिस्से का सकारात्मक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम जनमानस का विषय बनें, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा।
एक पेड़ मां के नाम अभियान विषय पर राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर से जागरुकता रैली निकाली गई, जो कांके चौक तक गई। पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गई। रैली के दैरान एनएसएस के स्वयंसेवक और महाविद्यालय के प्रशिक्षु ‘एनएसएस का यह पैगाम-एक पेड़ मां के नाम, एनएसएस ने ठाना है- प्रकृति को बचाना है, एक पेड़ – मां के नाम, ग्रीन झारखंड-क्लीन झारखंड’ आदि नारा लगा रहे थे।
रैली के बाद महाविद्यालय परिसर में जामुन, नीम, पीपल, अमरूद, आंवला, अशोक, अर्जुन, गुलमोहर आदि के 221 पौधा अतिथियों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने लगाया। उसे संरक्षण करने का संकल्प लिया। रांची डीएफओ श्रीकांत वर्मा के सहयोग से 221 पौधे प्राप्त हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ओमप्रकाश, एनएसएस के टीम लीडर्स दिवाकर आनंद, पुरषोत्तम कुमार, संकल्प कुमार, सुरभि कुमारी, अंकित कुमार, प्रिंस तिवारी, रिकेष भारद्वाज, प्रेरणा सिंह, श्रेया श्रीवास्तव, दीपक साहू, अनिता टोप्पो, रुपाली यादव, अतुल कुमार, उज्ज्वल कुमार आदि का योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT