राहे। राहे प्रखंड की राहे पंचायत के संकुल महिला ग्राम संगठन की वार्षिक आमसभा शनिवार को संपन्न हुई। ग्रामसभा का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य बादल महतो, उपप्रमुख उमेश महतो, आजसू महिला अध्यक्ष मीरा महतो, मुखिया कृष्णा पातर मौजूद थे।
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का हो रहा प्रयास
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हर महिला को किसी न किसी रूप से रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। संकुल ग्राम संगठन से जुड़कर महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही हैं।
इनको पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
इस दौरान संकुल संगठन के द्वारा की गई गतिविधि, आय -व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। आमसभा में ग्राम संगठन बेलवाटीकर और ग्राम संगठन राहे को उत्कृष्ट ग्राम संगठन, दीप ज्योति समिति पाठकडीह को उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूह तथा सुचित्रा देवी को अव्वल सक्रिय सदस्य, अनीता देवी को आजीविका कृषि सखी के पुरस्कार से नवाजा गया।
मौके पर एस देवाशीष, लाइवलीहुड के अभिषेक चंद, बीपीएम शिव बहादुर, एफसीसी सरस्वती मानकी, सीसी शालू कुमारी, दशरथ, शीला, सुलेखा, देवयानी आदि मौजूद थे।