रांची। रांची के सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस में ‘वाल म्यूरल पेंटिंग’ का अनावरण 5 जून को किया गया। एशियन साइकिलिंग ट्रैक चैंपियनशिप के पुरुष जूनियर केटेगरी में रजत पदक विजेता जेएसएसपीएस के नारायण महतो और सीसीएल के लाल-लाडली के छात्र-छात्राओं ने इसका विमोचन किया। सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने अपनी शुभेक्षा दी।
बताते चलें कि हितधारक एवं कर्मियों के भीतर खुशी और सकारात्मकता के प्रसार व मुख्यालय परिसर को सुन्दर बनाने के लिए सीसी एन्ड पीआर विभाग ने वॉल म्यूरल पेटिंग का निर्माण कराया है। यह सीसीएल के समावेशी विकास की थीम पर आधारित है।
सीसी एन्ड पीआर विभाग के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि यह पेंटिंग कर्मठ कोल कर्मियों के अंतर्मन, कोयला खनन गतिविधि के महत्व और कोल परिवार की खुशहाली को दर्शाती है। कोल कर्मियों के सीसीएल एवं देशहित में किये गए योगदान को याद कराती रहेगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) सतीश झा, निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहान, सीवीओ पंकज कुमार, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8