पैसा लेकर भी घर बनाने में रूचि नहीं लेने वाले लाभुकों से होगी वसूली

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। मौके पर प्रखंड कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पीएम आवास, अबुआ आवास व मनरेगा योजना पर चर्चा की।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने पंचायतवार पंचायत सचिव व पंचायत के मुखिया से अबुआ आवास, पीएम आवास व मनरेगा संबंधित योजनाओं की जानकारियां ली। इसमें 9462 प्रधानमंत्री आवास योजना व 737 अबुआ आवास योजना की स्वीकृति लाभुकों के बीच किया गया था। लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य की प्रगति देखते हुए दूसरी किस्त की राशि भुगतान करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने पैसा लेने के बावजूद भी आवास निर्माण कार्य में रुचि नहीं लेने वाले लाभुकों को चिन्हित कर उनसे पैसे की रिकवरी करने के निर्देश दिये। मनरेगा योजना के तहत चल रहे टीसीबी, मेढ़बंदी व कूप निर्माण के कार्यों पर भी चर्चा की गई। सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि जून माह तक हर हाल में लाभुकों द्वारा कूप निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

समीक्षा बैठक में बीडीओ मो. अफताब आलम ने कहा कि दो माह के अंदर पीएम व अबुआ आवास के लाभुक हर हाल में आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश कर्मियों को दिया, ताकि लंबित आवास योजना पूर्ण हो सके।

मौके पर बीपीओ कमलेश कुमार, कनीय अभियंता योगेंद्र यादव, देव कुमार सिंह, मुखिया अमित कुमार दुबे, अनिता देवी, कौशल्या देवी, आरती सिंह, चंदा देवी, परीखा राम, विजय राम व मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, पंचायत सचिव सुदर्शन राम सहित अन्य कई कर्मी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8