निजी वाहन पार्किंग संचालक को श्रावणी मेला के दौरान नगर पंचायत को देना होगा टैक्‍स

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

  • मेला के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2024 की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक 21 जून को हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। इसे ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपने स्तर से तैयारी प्रारंभ कर दें। सभी तैयारी मेला प्रारंभ होने से पूर्व निश्चित रूप से पूर्ण कर लें।

उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले आवासन केंद्र में पानी के साथ शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे। मेला अवधि में सभी अवसान केंद्र में स्वच्छता का स्तर बेहतर रहे। शौचालय स्वच्छ रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शिवगंगा की सफाई मेला प्रारंभ होने से पूर्व बेहतर ढंग से कर ली जाए, ताकि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभूति हो। मेला से पूर्व शिवगंगा के पानी को खाली करके साफ सफाई की जाय।

उपायुक्त ने कहा कि संपूर्ण मेला अवधि के दौरान पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाय। सफाई के लिए टीम की संख्या बढ़ाई जाए। 24×7 सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की जाय। मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई बेहतर ढंग से हो, इसे सुनिश्चित करें। मंदिर परिसर में अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में लगाई जाने वाली दुकानों को नगर पंचायत कार्यालय से पंजीकरण कराना होगा। सभी रुट लाइन एवं मंदिर पहुंच पथ पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की जाय। इस संबंध में उन्होंने एनएच के अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिये।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बिजली के तारों की जांच कर ली जाय। आवश्यक हो तो तारों के बदलने का कार्य मेला प्रारंभ होने से पूर्व कर ली जाय। मंदिर परिसर के सभी बिजली के तारों की वायरिंग भी कर लें।

श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, डॉक्टर एवं जरूरी दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

उपायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में बनाये जाने वाले वाहन पार्किंग के लिए दर निर्धारित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार की जाय। निजी वाहन पार्किंग द्वारा भी निर्धारित दर ही श्रद्धालुओं से ली जाय। इस संबंध में आवश्यक निर्देश वाहन पार्किंग संचालक को दे दिया जाय। कोई भी व्यक्ति वाहन पार्किंग के नाम पर मनमाने ढंग से श्रद्धालुओं से पैसे की वसूली नहीं करेंगे, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि निजी वाहन पार्किंग संचालक को मेला के दौरान वाहन पार्किंग संचालन करने के लिये नगर पंचायत बासुकीनाथ को टैक्‍स देना होगा।

उपायुक्त ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाय।

बैठक के समीक्षा बिन्दु

  • श्रद्धालुओं एवं पुलिस बलों के आवासन की व्यवस्था।
  • टेंट सिटी की व्यवस्था।
  • बैरीकेडिंग/छायाशेड मरम्मत्त / शिवगंगा तालाब की बैरिकेडिंग
  • मेला क्षेत्र एवं मंदिर परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था।
  • कांवरिया पथ एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत पेयजल की व्यवस्था।
  • शिवगंगा तालाब की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था।
  • शौचालय की व्यवस्था।
  • अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति।
  • मंदिर गर्भ गृह में विद्युत व्यवस्था एवं एसी की जांच।
  • अर्घा सिस्टम की व्यवस्था।
  • विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था।
  • देवघर-वासुकिनाथ पथ एवं हंसडीहा बासुकिनाथ पथ पर सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थिति।
  • विद्युत साज-सज्जा एवं प्रकाश की व्यवस्था।
  • स्वास्थ्य शिविरों का संचालन।
  • सूचना सहायता शिविरों का संचालन एवं फ्लैक्स/ बैनर का अधिष्ठापन ।
  • अतिक्रमण।
  • पार्किंग स्थलों का चयन एवं यातायात व्यवस्था।
  • कावरिया पथों की मरम्मत
  • विधि-व्यवस्था।
  • दंडाधिकारियों / कर्मियों के लिए बस सेवा का परिचालन का निर्णय।
  • सीसीटीवी का अधिष्ठापन

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8