दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने के मामले में नया खुलासा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्‍सा गिरने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस घटना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे की जांच शुरू हो गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

एयरपोर्ट की छत्‍त का हिस्‍सा गिरने पर विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया था। मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका वाड्रा ने आरोप लगाया था कि प्रभावित टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि आज दिल्ली एयरपोर्ट पर जो छत गिरी है, उसका निर्माण 2009 में यूपीए सरकार के दौरान हुआ था। इसका उद्घाटन 2009 में हुआ था।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि जांच शुरू हो गई है। हम इसकी जांच के लिए विभाग से विशेषज्ञों को भी बुलाएंगे। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हम देश भर के सभी एयरपोर्ट भवनों का निरीक्षण भी करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो। आज समीक्षा बुलाई गई है।

मंत्री ने कहा कि मृतकों को 20 लाख रुपए और घायलों को 3-3 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। हम अस्पताल में भर्ती घायलों की देखभाल कर रहे हैं। एक की मौत हो गई है और चार घायल हैं। प्रधानमंत्री ने जिस भवन का उद्घाटन किया वह अलग था। यह एक पुरानी इमारत थी, जिसका उद्घाटन 2009 में हुआ था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8