नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां अब कुछ ही घंटे में खत्म होने वाली हैं। भाजपा नेता नरेंद्र मोदी आज रविवार की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
बता दें कि, शुक्रवार की शाम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके अलावा एनडीए के नेताओं ने अपने समर्थन पत्र भी दिए थे। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) दोनों ने गठबंधन के नेता के रूप में मोदी का समर्थन किया है।
नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शाम 7:15 बजे तय है। इस समारोह में विदेशी मेहमानों समेत 8,000 से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
इसी बीच, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचीं। पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।
अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स के साथ तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।