- विद्यार्थियों निकाली जागरुकता रैली, करें योग रहें निरोग का दिया नारा
मेदिनीनगर। केंद्रीय संचार ब्यूरो (डाल्टनगंज) के तत्वावधान में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून को आमजन, विद्यार्थियों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से रंगोली, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय गिरवर प्लस टू उच्च विद्यालय में किया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली भी निकाली। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने ‘करें योग रहें निरोग’ का नारा दिया।
इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने विद्यार्थियों को इस वर्ष की थीम ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। योग से होने वाले फायदों की जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग युवा पलामू के सहयोग से केंद्रीय संचार ब्यूरो के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अंबेडकर पार्क में प्रातः 5 से किया गया है। कार्यक्रम में योग युवा पलामू के संरक्षक योग प्रशिक्षक पवन पुरुषार्थी के द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा। योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद विष्णु दयाल राम उपस्थित रहेंगे।
योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरांत रंगोली, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8