Jharkhand Weather : चार दिनों के लिए अलर्ट जारी, यहां होगी भारी बारिश

मौसम झारखंड
Spread the love

Jharkhand Weather : रांची। झारखंड में मानसून सक्रिय होने के बाद भी पूरे राज्‍य में अच्‍छी बा‍रिश अभी नहीं हो रही है। इससे किसान मायूस है। जून, 2024 में अभी तक सामान्‍य से 65 फीसदी कम बारिश हुई है। बारिश में 28 जून से बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। इस बीच चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 24 जून, 2024 को दी।

तापमान में बदलाव नहीं

मौसम केंद्र के अनुसार अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

25 जून को कई जगह बारिश

केंद्र के अनुसार 25 जून को राज्‍य के कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

26-27 को कई जगह बारिश

केंद्र के अनुसार 26 और 27 जून को राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

28 जून से ये स्थिति

मौसम केंद्र के अनुसार 28 जून से बारिश में विस्‍तार होगी। 28 से 30 जून को राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

28 जून तक आंधी-वज्रपात

केंद्र के अनुसार 25 से 28 जून तक राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की आशंका है। हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश

केंद्र के अनुसार 26 जून को राज्‍य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसका प्रभाव गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8