Jharkhand: चतरा में एसीबी ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते जेई और दलाल को किया गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

चतरा। झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर आई है, शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई दशरथ और उसके दलाल ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है। जेल के समीप से दलाल को और लमटा-चतरा मुख्य मार्ग से जेई को गिरफ्तार किया है।

जेई दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस मांग रहा था। लाभुक लमटा गांव निवासी नीलेश साव ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की।

इस मामले की एसीबी टीम ने जांच की। जांच के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने जाल बिछाया। इसके बाद रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा और अपने साथ हजारीबाग ले गयी। कार्रवाई से रिश्वत लेने वाले पदाधिकरी व कर्मियो में हड़कंप मचा है।

बता दें कि, जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।  हालांकि समय-समय पर कारवाई की जा रही है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पदाधिकारी और कर्मी दलाल के माध्यम से रिश्वत ले रहे हैं।