- उपायुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल रूप से जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
पलामू। जिले में अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को वर्चुअल रूप से जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की हुई। इसमें जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अवैध खनन पर की गई कार्रवाई से उपायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जून, 2024 में अवैध खनन से जुड़े 23 वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं, जुर्माने के रूप में 15.09 लाख रूपए की वसूली की गयी है। साथ ही, 33 राजसात केस दायर किये गये हैं।
कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
बैठक में डीसी श्री रंजन द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान अवैध खनन के बाबत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, सुदूर क्षेत्रों में होने वाले अवैध खनन की रोकथाम के लिए आवश्यक कारवाई की समीक्षा भी हुई। संबंधित अंचल में अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए की गई कारवाई की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संयुक्त टीम बनाकर वन क्षेत्र में अवैध खनन पर निगरानी रखी जाय। अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
एनजीटी के नियमों का पालन करें
श्री रंजन ने कहा कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू का उठाव नहीं होने से संबंधित एनजीटी के नियमों का अक्षरशः पालन होने चाहिये। सभी संबंधित पदाधिकारी आपस में बेहतर को-ऑर्डिनेशन स्थापित कर इसे सख्ती से लागू कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों व थाना प्रभारियों से अपने क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन के प्रति पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने की बात कही। मौके पर ऑनलाइन मोड से जिला खनन टास्क फोर्स से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8