स्थापना दिवस सप्ताह पर ‘विकसित भारत’ के लिए दौड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट्स

झारखंड
Spread the love

रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना 1 जुलाई, 1949 को हुई थी। स्थापना दिवस और उससे पूर्व स्थापना सप्ताह पर पूरे देशभर में सीए इंस्टीट्यूट कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस क्रम में इंस्टीट्यूट की रांची शाखा ने 30 जून को बेड़ो के मेहरु गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया। साथ ही, गांव के 200 बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री भी वितरित किया।

रविवार की सुबह पूरे भारत में स्थित आईसीएआई की शाखाओं के साथ रांची के मोरहाबादी मैदान में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को लेकर ‘सीए रन फॉर विकसित भारत’ आयोजित किया गया। इसमें 60 से ज्यादा पुरुष और महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में सीए शेखर सुमन विजेता और सीए हरेन्दर यादव उपविजेता बने। महिला वर्ग में सीए ऋचा अरोड़ा विजेता और सीए रुचिका पोद्दार उपविजेता बनी। रीजनल काउंसिल सदस्य सीए मनीषा बियानी ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम इंस्टीट्यूट की रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को पूरे समाज में काफी प्रतिष्ठा से देखा जाता है। इस कारण ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में अच्छा सन्देश जाता है। लोगों का ध्यान इन सामाजिक और आर्थिक विषयों पर आकर्षित होता है। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 101 फलदार और अन्य तरह के पौधे लगाए गए हैं।

सीए श्रद्धा बगला ने बताया कि 1 जुलाई को सीए स्थापना दिवस के अवसर पर आईसीएआई भवन में झंडोतोलन होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर और हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया है। इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ सीए विधार्थियों को भाग लेने का आग्रह किया।     

पौधरोपण और पठन पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम में संयोजक सीए नीलेश पटेल, सीए रन फॉर विकसित भारत कार्यक्रम में संयोजक सीए रिंकू खेमका और सीए विनय विभाकर का महत्वपूर्ण योगदान था।

इन कार्यक्रमों में इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के कोषध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, कार्यकारिणी सदस्य सीए निशांत मोदी, पूर्व अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, सीए प्रवीण शर्मा, सीए सुभद्रा कुमारी, सीए अंजना अग्रवाल सहित काफी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *