CCL : जल्‍द खुलेगी पिपराडीह कोलियारी, उत्‍पादन का बना रोड मैप

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गोमिया का ओसीपी पिपराडीह कोलियरी जल्द खुलने के आसार हैं। इससे स्वांग पिपराडीह क्षेत्र गुलजार होगा। उक्त जानकारी गोबिन्दपुर फेज टू के परियोजना पदाधिकारी अनि‍ल तिवारी ने dainikbharat24.com से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पिपराडीह कोलियारी खुलने के बहुत करीब है। इसके लिए सारी जरूरी अर्हताएं पूरी कर ली गई है। सड़क, साइडिंग सहित अन्य सभी कार्य पूरे हो चुके हैं या होने वाले हैं।

श्री तिवारी ने कहा इसी वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारंभ होने वाले हैं। क़रीब 21.8 लाख मिलियन टन कोयले का उत्पादन और निकासी किया जायेगा। लगभग 93 मिलियन टन क्यूबिक मीटर ओबी भी निकाला जायेगा। प्रथम वर्ष 6 लाख टन कोयले की निकासी होगी। दूसरे वर्ष 12 लाख टन उत्पादन किया जायेगा। उसके बाद निर्धारित लक्ष्य प्रति वर्ष 21 लाख टन उत्पादन होगा। इसमें वाशरी 111, वाशरी 4 और वाशरी टू कोयले का उत्पाद होगा। उक्त परियोजना में लगभग 11 सिम हैं, जो काफ़ी बेहतर गुणवत्‍ता के हैं।

परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि कथारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा और उच्च कोटि‍ का कोयला उत्पादन करने वाली पिपराडीह ओसीपी कोलियारी होगा। परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि कोलियारी आउट सोर्सिंग के जरिए उत्पादन कर रेल रैक लोडिंग, वाशरी धुलाई के लिए और रोड सेल के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार उपब्ब्ध कराया जायेगा।

श्री तिवारी ने कहा कि‍ पिपराडीह ओसीपी क्षेत्र में खुशहाली लेकर आयेगा। गोबिंदपुर मोंटिको नाला डायवर्सन परियोजना पूर्ण होने पर उक्त स्थान से भी 20 मिलियन टन कोयला का उत्पादन गोबिंदपुर फेज टू प्रबंधन करेगा, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। सरकार को राजस्व का लाभ होगा।

लोकल सेल संघर्ष मोर्चा के कृष्णा निषाद ने कहा कि क्षेत्र में नई परियजना के आने से खुशी है। ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनय मिश्रा, कोषाध्यक्ष संधीर सिंह ने कहा कि परियोजना पदाधिकारी के अब तक के कार्यकाल में बहुत ही बेहतर उत्पादन और परियोजना विस्तार पर कार्य हुआ है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8