
नई दिल्ली। जेडीयू के बाद अब लोजपा ने भी मोदी सरकार की अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया है। बता दें कि, नरेंद्र मोदी सरकार की स्कीम अग्निवीर पर एनडीए के अंदर से दोबारा विचार की करने की मांग तेज होती दिख रही है। जेडीयू के केसी त्यागी के बाद अब लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस योजना पर पुनर्विचार की इच्छा व्यक्त की है।
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि, इस योजना पर मोदी सरकार को समीक्षा करती चाहिए। अगर यह योजना अपने लक्ष्य और उद्देश्य की पूर्ति में सफल है, तो आगे भी जारी रहे नहीं, तो इसे खत्म करने पर सरकार विचार करे।
दो दिन पहले ही जदयू के केसी त्यागी ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि अग्निवीर योजना की समीक्षा होनी चाहिए। इससे जनता में असंतोष देखा जा रहा है।
अब इस मुद्दे पर चिराग पासवान ने भी समीक्षा की बात कह दी है। चिराग पासवान ने कहा कि सरकार को यह देखना चाहिए कि अग्निवीर योजना का कितना लाभ हुआ है।
एनडीए हमारा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपस में हम सभी मुद्दों पर बात करते हैं। अगर किसी ने इस मुद्दे को उठाया है, तो उस पर विमर्श जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीटिंग में कह चुके हैं कि वह हमेशा किसी भी डिस्कशन के लिए तैयार रहते हैं।
हमारे गठबंधन के किसी पार्टी ने अगर अपनी बात रखी है, तो मेरा मानना है कि हम लोगों को अग्निवीर योजना पर फिर से बात करना चाहिए। चिराग पासवान ने कहा कि यह मामला सीधे-सीधे युवाओं से जुड़ा है। अपने लक्ष्य उद्देश्यों के मुताबिक अगर यह योजना युवाओं के लिए लाभकारी है, तो इसे कंटिन्यू करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर अग्निवीर स्कीम के लक्ष्य उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो रही है, तो यह सोचना जरूरी है कि आगे इसमें क्या किया जाए। लेकिन अभी इसके लिए उपयुक्त समय नहीं है। सरकार के गठन तक इस मामले को होल्ड पर रखा जाए। सरकार बनने के बाद हम लोग साथ बैठें और इस (अग्निवीर योजना) पर विचार विमर्श करें।