सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में करें रेगुलर टीचर की नियुक्ति, ये निर्देश भी

झारखंड
Spread the love

  • मुख्‍यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए कई आदेश

रांची। मुख्‍यमंत्री चम्‍पाई सोरेन ने सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। वे 12 जून को झारखंड मंत्रालय में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक उन्नति का आधार है। राज्य के सभी वर्गों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।

मुख्‍यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव और प्रमंडलीय आयुक्तों की उपस्थिति में जिलों के उपायुक्तों के साथ विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की।

सीएम स्कूल को लेकर निर्देश

  • आने वाले समय में सभी प्रखंड में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे।
  • सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर की नियुक्ति करें।
  • राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करें।
  • सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस विद्यालयों में 100% रिजल्ट हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किया जाए ।
  • शिक्षा में किसी भी प्रकार से कोताही नही बरतें अधिकारी।
  • सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।  विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज हो, यह सुनिश्चित करें अधिकारी।
  • 10वीं और 12वीं वर्ग की परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर हो, इस पर करें काम।
  • जिलों के उपायुक्त सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में मिल रही सभी सुविधाओं का निरंतर मोनिटरिंग करें। वर्तमान में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस को बेहतर निजी विद्यालयों के अनुरूप अपग्रेड करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8