नई दिल्ली। गुरुवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो नई दिल्ली पहुंचे, जहां संसद भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मौके पर सुदेश महतो ने उन्हें दोबारा देश का गृह एवं सहकारिता मंत्री बनने पर बधाई दी।
जानकारी के मुताबिक सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ झारखंड राज्य में विकास कार्यों और वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की। आजसू सुप्रीमो ने राज्य की जरूरतों और विषयों के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी।
सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि, लोकप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित एनडीए की सरकार तीसरे कार्यकाल में भी देश में विकास और सफलता के नये आयाम स्थापित करेगी। झारखंड में अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।